बिहार में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव द्वारा आहूत ‘बिहार बंद’ पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मीसा भारती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “आज रविवार है, इसलिए सभी स्कूल और कॉलेज पहले से ही बंद हैं। यह एक लोकतांत्रिक देश है, जहां हर किसी को अपने विचार और अधिकार व्यक्त करने का हक है। इसलिए वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।”
बिहार में मंत्री का भाई दिनदहाड़े करता है अपहरण… तेजस्वी यादव ने दिखाया सबूत
पप्पू यादव ने राज्य में बीपीएससी परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ियों के खिलाफ ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है। इस बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। वहीं, सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
मीसा भारती ने इस मामले में संतुलित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने न तो सीधे पप्पू यादव का समर्थन किया और न ही उनके विरोध में कोई तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लोकतंत्र में सभी नागरिकों के अधिकारों को महत्व देने पर बल दिया।