पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। आचार संहिता उल्लंधन मामले में मीसा भारती के खिलाफ दानापुर अनुमंडल के मनेर और शाहपुर थाना में अचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है। दोनों ही मामला मजिस्ट्रेट के आवेदन पर दर्ज किया गया है। पहला मामला रैली में अनुमति से ज्यादा गाड़ियां इस्तेमाल करने के लिए केलिए है, वहीं, दूसरे मामला बिना अनुमति के रैली निकालने के लिए दर्ज किया गया है।
हाजीपुर में Chirag Paswan के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहीं शाम्भवी चौधरी
रैली करने से पहले अनुमति नहीं ली थी मीसा ने
पहला मामला मनेर थाना में दर्ज किया गया है इस मामले में मजिस्ट्रेट का कहना है कि रैली में जितनी गाड़ियों के लिए अनुमति ली गई थी, उससे अधिक गाड़ियां रैली में शामिल हुई साथ ही डीजे का भी प्रयोग किया गया। वहीं, दूसरा मामला शाहपुर थाना में दर्ज की गई है जहां मजिस्ट्रेट ने बताया कि रैली के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई, बावजूद इसके रैली निकाली गई। मनेर के रैली में बार बालाओं के डांस का एक वीडियो सामने आया है, फ़िलहाल जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
पाटलिपुत्र से राजद की प्रत्याशी है मीसा भारती
बता दें कि मीसा भारती 2014 में पहली बार राजद के टिकट पर पाटलिपुत्र से लोकसभा चुनाव लड़ी थी, वह लालू यादव के पूर्व सबसे भरोसेमंद व्यक्ति राम कृपाल यादव से हार गईं। जून 2016 में, वह राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार थीं और बिहार से राम जेठमलानी के साथ निर्विरोध चुनी गईं । उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव फिर से पाटलिपुत्र से लड़ा और भाजपा के राम कृपाल यादव से हार गईं। एक बार फिर मीसा भारती 2024 में पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही है इसबार भी उनकी लड़ाई भाजपा के रामकृपाल यादव से है।