बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा लापता हैं। उन्हें ढूंढ़ रही उनके संसदीय क्षेत्र की जनता ने पोस्टर लगा दिए हैं। बिहार की राजनीति से आउट हो चुके बिहारी बाबू को बंगाल के आसनसोल से संसदीय ठिकाना तो मिल गया। लेकिन अपने क्षेत्र में नहीं रहने की उनकी पुरानी आदत ने उन्हें फिर सुर्खियों में ला दिया है। आसनसोल की जनता ने उनके लापता होने के पोस्टर लगा दिए हैं। क्योंकि छठ जैसे मौके पर भी जनता को उनके दर्शन नहीं हो रहे हैं।
Bihar Politics: क्या JDU नहीं चाहती RJD जीते कोई भी सीट?
तंज से टीएमसी नेता बौखलाए
शत्रुघ्न सिन्हा के गायब रहने के तंज पर टीएमसी के नेता बौखला गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि ‘माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जी बिहारी बाबू के नाम से जाने जाते हैं, जो बिहारियों के महापर्व छठ पूजा में अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं।’ पोस्टर के निवेदक में ‘आसनसोल की बिहारी जनता’ लिखा हुआ है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद भाजपा ने शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज किया है। लेकिन भाजपा के तंज पर टीएमसी नेता कुणाल घोष बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद कार्यालय से सभी सेवाएं आम लोगों को मिल रही हैं।
‘छठ पूजा के दौरान रहेंगे मौजूद’
तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन दासू ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा छठ पूजा के दौरान आसनसोल में रहेंगे। तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी कहा है कि ऐसा नहीं है कि सांसद की सेवाएं किसी को नहीं मिल रही हैं। सब कुछ उपलब्ध है। कार्यालय से सभी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। सांसदों को जहां भी शारीरिक रूप से जाने की जरूरत होती है, वहां सांसद जाते हैं।