मिथिलांचल को लेकर पीएम मोदी की सरकार काफी सजग है। बाढ़ से राहत, पुल का निर्माण, दरभंगा जंक्शन का कायाकल्प, एम्स जैसे कई विकास कार्य केंद्र में मोदी द्वारा सत्ता संभालने के बाद हीं हुए हैं। वहीँ अब प्रधानमंत्री मोदी ने एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को आदेश देते हुए कहा है कि दरभंगा से यथाशीघ्र अयोध्या सहित अन्य जगहों के लिए विमान सेवा शुरू की जाए। सरकार के आदेश पर स्पाइसजेट एयरलाइंस ने 01 फरवरी से दरभंगा एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है। केंद्र में नरेंद्र मोदी के आने के बाद यही देखा जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से मिथिलावासियों को एक के बाद एक कई तोहफे दिये जा रहे हैं। आपको बता दें कि स्पाइसजेट का विमान दरभंगा से 11.20 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे अयोध्या पहुंचेगा। वहीं अयोध्या से 9.40 बजे उड़ान भरने के पश्चात 10.50 बजे दरभंगा पहुंचेगा।
इससे पूर्व 340 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर दरभंगा जंक्शन का कायाकल्प केंद्र सरकार की ओर से किया गया है। अमृत भारत योजना के तहत दरभंगा स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए एयरपोर्ट के तर्ज पर सभी अत्याधुनिक यात्री सुविधा रखी गयी है, जिसमे टिकट काउंटर, रिटायरिंग रूम, रेस्ट हाउस, क्लॉक रूम, बीआईपी लाउंज, जीआरपी एवं आरपीएफ ऑफिस, मीटिंग रूम, पुस्तकालय, बेड लाउंज, दुकान, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और मल्टीलेवल पार्किंग सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल है। मिथिलांचल को जोड़ने वाला 516 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया 1.9 किलोमीटर लंबा कोसी रेल महासेतु और समस्तीपुर रेलमंडल के कई योजनाओं के साथ सुपौल से आसनपुर कुपहा डेमू ट्रेन के परिचालन आदि भी मोदी द्वारा मिथिलान्चल को दिए गए अनमोल सौगात हैं। चरण सकरी और लहेरियासराय स्टेशन को भी विश्वस्तरीय बनाने की कवायद जोरों पर है। आने वाले पचास वर्षों से अधिक समय के अनुरूप मिथिलांचल के इन रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा का विस्तार करने के लिए मोदी सरकार दृढ़ संकल्पित है।
यही नहीं, भारत में उत्तर बिहार और नेपाल के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हुए कई वर्ष बीत चुके हैं। पडोसी देश नेपाल के साथ मधुरता लाने वाले कई योजनायें व स्थापत्य जैसे नेपाल पुलिस एकेडमी, नेपालगंज में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, रामायण सर्किट आदि भी दोनों देशों को और करीब तो ला हीं रही है,वहीँ मिथिलावासियों को भी इससे जबरदस्त फायदा हो रहा है। एक तरफ मोदी सरकार द्वारा पूर्व में ही रामायण सर्किट के माध्यम से अयोध्या से जनकपुर को सड़क मार्ग और रेल मार्ग से जोड़ा जा चुका है, वहीं अब हवाई मार्ग से अयोध्या का मिथिलांचल से जुड़ जाना अपने आप में ऐतिहासिक है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगे अब अयोध्या से नेपाल भय मिथिला तक भी विमान सेवाओं का प्रारंभ अवश्यम्भावी है। इन सब के अलावे दरभंगा एम्स की सौगात देकर और डीएमसीएच का कायाकल्प करके मोदी सरकार की मिथिला के प्रति सजगता साफ़ झलकती है।