आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। सदन में आज भी सारण शराबकांड को लेकर हंगामा जारी रहा। सारण शराबकांड के बाद से ही भाजपा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमलावर है। भाजपा नीतीश कुमार से माफी की मांग पर अड़ी हुई है। आज भी भाजपा के विधायक बिहार विधानसभा के स्पीकर से सदन की कार्रवाई को स्थगित करने की मांग पर अड़े हुए थे। इसी दौरान भाजपा विधायक भागीरथी देवी और विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी में जमकर हुई नोक-झोंक हुई। दोनों ने एक दूसरे के ज्ञान पर ही सवाल उठा दिया।
‘बिहार चिकित्सा शिरोमणि 2022’ सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. दिवाकर तेजस्वी
‘आपको ज्ञान ही कितना है’
भाजपा के विधायक सदन की कार्रवाई स्थगित करने की मांग कर रहे थे। लेकिन विधानसभा स्पीकर ने इस मांग को अमान्य बता दिया। जिसके बाद भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने विधानसभा स्पीकर के ज्ञान पर हुई सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने स्पीकर से कहा कि आपके जैसा तो स्पीकर देखे ही नहीं हैं। जिसपर जवाब देते हुए स्पीकर बिहार विधानसभा स्पीकर आपने बहुत से स्पीकर देखे होंगे पर मेरे जैसा नहीं देखा होगा। मैं संविधान और नियम से सदन चलता हूँ। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने विधायक भागीरथी देवी से सवाल करते हुए कहा कि आपको ज्ञान ही कितना है।