जनता दल यूनाइटेड के MLC राधाचरण साह आयकर विभाग के फंदे में फंसे नए नेता हैं। विभाग की रेड ने काली कमाई का बड़ा जखीरा हासिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक टीम ने 18 स्थानों पर रेड की है। इसमें 70 लाख रुपए नकद मिले हैं। यही नहीं MLC पर 125 करोड़ रुपए के टैक्स चोरी का भी आरोप लगा है। MLC साह और उनके पार्टनर व करीबी लोगों के करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इस रेड में 125 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई।
मशीनों से गिनी गई राशि
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से अब तक की हुई तलाशी में आरा और पटना स्थित ठिकानों से करीब 70 लाख नगद के अलावा बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा बालू के कारोबार में कैश लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। इसके साथ ही साथ राधाचरण के ठिकानों से दर्जनों बैंक खातों में करोड़ों के लेनदेन और बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े सबूत बरामद किए गए हैं।
राधा चरण साह मूल रूप से आरा के निवासी हैं और आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जदयू के एमएलसी हैं। आरा-बक्सर के पंचायत प्रतिनिधियों का दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस रेड के दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम को आरा में इनके आवास से नोट गिनने के लिए बैंक की ब्रांच से दो मशीन मंगानी पड़ी। आयकर ने छापेमारी में सहयोग के लिए एसएसबी के जवानों की मदद ली। बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया था।