एक बड़ी कार्रवाई पटना पुलिस द्वारा की गई है। जहां गुरूवार को पटना पुलिस पर हुए हमले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे छुड़ाने के लिए पूर्व MLC के बेटे अशवर अहमद द्वारा थाना में डीएसपी से खूब गली गलौज की थी। जिसके बाद अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना पुलिस ने पूर्व MLC के बेटे एवं वार्ड नंबर 40 के पार्षद अशवर अहमद और संदिग्ध दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उन पर सरकारी काम में बढ़ा डालने, दंगा फैलाने की धमकी, पुलिस अफसर के साथ बदसलूकी समेत अन्य मामले में धारा लगाया गया है। सूचना के मुताबिक यह गिरफ्तारी रात में ही हो चुकी थी। दुकानदार और अशवर अहमद को पीरबहोर थाने में बंद कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल गुरूवार को पुलिस की टीम पटना मार्केट के निकट इमाम प्लाजा में छानबीन करने पहुंची. पर पुलिस को उस जगह से कोई अपत्तिजनत चीज हाथ नहीं लगी. तब पुलिस की टीम वहां से निकल पड़ी. उस्सी बीच पटना मार्केट स्थिंग चार लोग खड़े थे. पुलिस की नजर जैसे ही उन लोगों पर पड़ी तब वह भागने लगे. इसके साथ ही पुलिस भी उसी रफ्तार से उन्हें पड़ने की कोशिश की पर कवर दो लोग ही पुलिस के हाथ लग पाए. इसी बीच पुलिस की टीम जब दोनों संदिग्ध को थाना ले जा रही थी तब डेंटल कॉलेज के सम्मेप स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. और सभी लोगों ने पकड़े गए दो युवक को पुलिस के हाथ से छुड़ा लिया. इसके साथ ही एक पुलिस पर भी लोगों ने खोब पिता जिसके बाद घायल पुलिस जवान को PMCH में भर्ती करवाया गया.
इस वारदात के बाद पुलिस ने एक भीड़ में से एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. और मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने शुक्रवार को एक दूकानदार को हिरासत में लिया. पुलिस ने जैसे ही दुकानदार को गिरफ्तार किया. बस कुछ क्षण बाद पूर्व MLC के बेटे अशवर थाना में पहुच गए. और दुकानदार और हमलावर को छोड़ने की बात की. वह इतने उत्तेजित हो गए थे कि उन्होंने DSP के साथ गली गलौज, बदसलूकी करना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने इस वारदात के बाद एक्शन में आ गई है. जिसमे पूर्व MLC के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.