गया: बिहार के तीर्थ क्षेत्र गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आतंकी हमले से बचने की सुरक्षा इंतजामों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान जैसे ही आतंकी हमले की सुचना दी गयी बिहार एटीएस और एनएसजी कमांडो एयरपोर्ट परिसर में दौड़ने लगे। प्लान के तहत एयरपोर्ट पर आतंकियों के द्वारा फायरिंग कर हमला का मॉक ड्रिल किया गया। यहां आतकी द्वारा फायरिंग किया गया जिसके बाद सुरक्षा बल अपने एक्शन मोड में आ गए। वहीं आतंकियों के द्वारा फायरिंग की सूचना मिलते हीं एटीएस और एनएसजी कमांडो पूरे अत्याधुनिक हथियारों के साथ एयरपोर्ट पर दौड़ने लगे।
इस माक ड्रिल को देख थोड़ी देर के लिए स्थानीय लोग सहम जाते है। इसके बाद उन्हे बताया जाता है कि यह सब आतंकी हमले का मॉक ड्रिल था। इधर इस हमले की खबर से एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान भी अलर्ट हो गए। इस पूरे मामले में गया एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत शाहा ने बताया कि चुकी गया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है। यहां पर्यटन सीजन में विभिन्न देशों के फ्लाइट्स का आवागमन होता है और विभिन्न देशों के विदेशी पर्यटकों के साथ साथ वीआईपी गेस्ट का आवागमन का सिलसिला भी लगा रहता है ऐसे में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जवानों के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया है। बता दें पूर्व में गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भी आया था। बता दें कुछ दिनों पूर्व भारत सरकार को एक ईमेल आया था जिसमें एक साथ कई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इस धमकी भरे ईमेल में गया एयरपोर्ट का भी नाम था। वहीं भारत सरकार के निर्देश पर आतंकी हमला होने पर कार्रवाई को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है।