प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट ने आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती और उत्तर बिहार के लिए रेल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार को उत्तर पूर्वी राज्यों से जोड़ने के लिए नरकटियागंज -रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है।
इस परियोजना की संभावित लागत 4,553 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल दीपावली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को फिर दी चुनौती… ‘मुंबई आ रहा हूं, आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा’
यह पिछले साल से 2500 ज्यादा है। इन ट्रेनों से दो लाख लोग सफर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि खुद प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिवाली और छठ में ज्यादा ट्रेनें चलाएं। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी सहित उत्तर बिहार के जिलों में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की थी।