लोकसभा के दो चरणों का मतदान हो गया है तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार में जुबानी जंग तेज हो गई है। वार-प्रहार और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरण पर है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पीएम मोदी पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री डरे हुए है इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं। लेकिन बिहार आने के बाद भी मुद्दों की बात के बजाए इधर-उधर की बात कर रहे हैं। पीएम और उनकी पार्टी हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, श्मशान-कब्रिस्तान जैसे मुद्दों में फंस कर रह गई है।
फेल स्टूडेंट्स के सफल होने का दूसरा मौका… जानिए कब होगी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा
10 सालों का हिसाब दे पीएम मोदी
तेजस्वी ने ट्वीट पर लिखा है कि पीएम ने बिहार के लिए 10 सालों में क्या किया,इसका हिसाब नहीं दे रहे हैं, पीएम मोदी बिहार चार बार आ चुके है लेकिन वो यहां आकर सिर्फ हिंदू- मुस्लिम, मंदिर- मस्जिद, श्मशान-कब्रिस्तान, गुड़-गोबर, मछली-तितली, आलतू-फालतू जैसे मुद्दों पर भाषण करके बिहार की जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने में लगे हैं। तेजस्वी ने कहा कि आज नौकरी, रोजगार, महंगाई, शिक्षा, चिकित्सा और विकास जैसे मामले देश के असली मुद्दे हैं। जिनपर उन्हें जवाब देना चाहिए, लेकिन इन पर बात नहीं करते आलतु-फालतु की बातों में बहलाते रहते हैं।