लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और नई सरकार बनाने की कवायद भी शुरु हो गई है। नई सरकारी के गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया।
वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का गठन और पीएम मोदी का शपथ ग्रहण 8 जून को होने की संभावना है। एनडीए की होने वाली बैठक में जदयू और डीडीपी दोनों अपना समर्थन भाजपा को सौंप सकते हैं। बताया जा रहा है कि एनडीए के सांसदों की बैठक 7 जून को दिल्ली में होगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided