सनातन के संतान कभी भयभीत नहीं होते हैं। कुछ लोग जो गलत तरीके से सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं वह लोग डरे हुए हैं। इन लोगों को समझ में आ रहा है कि आज देश की जनता आपकी मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रही है। अब लोग को झूठ बोल कर चुनाव नहीं जीता जा सकता है। यह कहना है बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के एक बयान पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी, जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा था जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिंदू हैं। तो फिर हिंदू को खतरा किससे हैं।
वाक़िफ़ है जमाना तुम्हारी उड़ान से… रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के लिए लिखा- Get Well Soon Bhai
‘कांग्रेस जाति धर्म के नाम पर लोगों को भटका रही’
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि बात हिंदू मुस्लिम की नहीं है बात सूचिता और कानून की है। यह राजधार कांग्रेस के लोग सुचिता और कानून पर क्यों कुछ नहीं बोलते हैं? देश के प्रधानमंत्री लगातार कह रहे हैं कि देश से भ्रष्टाचार हटाना चाहिए यह सबसे बड़ी महामारी है जो विकास की गति को घुन की तरह खा जाता है। ये लोग जाति पर और धर्म पर लोगों को भटका रहे हैं।
कांग्रेस बना रही गलत पॉलिसी
वहीं, इसपर सम्राट ने भी अपना पक्ष रखा है सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई गलत पॉलिसी बनता है तो उस पर सवाल तो उठाता ही है। जिस तरह से कर्नाटक में और आंध्र में उन लोगों ने मुस्लिम समाज को आरक्षण दिया था तो सवाल तो किया ही जाएगा। इसलिए आपने गलत काम किया है तो सवाल करना तो बनता है।