भागलपुर के ऐतिहासिक कुप्पाघाट में आज 10 फरवरी को अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर द्वारा भव्य लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने RSS प्रमुख मोहन भागवत राजधानी एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पहुंचते ही लोगों ने उनका फूल माला व पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया उसके बाद वह नवगछिया से विक्रमशिला पुल होते हुए भागलपुर के कुप्पाघाट पहुंचे।
उसके बाद सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस महाराज के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया गया। फिर सभी गणमान्य लोगों ने एक-एक कर लोगों को संबोधित किया।
कांग्रेस नेता को फेसबुक मेसेंजर पर मिली ह’त्या की धमकी
मोहन भागवत का संबोधन
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में बड़ा बयान देते हुए कहा कि अपने देश के प्रति एकता व अखंडता को बनाए रखें। साथ ही भारत मां के सम्मान में युवा अपना समय दें। उन्होंने कहा सत्य की परख करने के लिए आध्यात्मिक जरूरी है। मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य लोग अहंकार के सहारे ही जीवन जीते हैं लेकिन अगर अहंकार निकल गया तो सब कुछ समाप्त माना जाता है।
आगमन पर सुरक्षा का पूरा इंतजाम
मोहन भागवत के आगमन पर सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। इसके साथ उनके इस आगमन को देखते हुए सुरक्षा के लिए बुधवार को जेड प्लस सुरक्षा की टीम पहुंच गई है। शहर कर कुप्पाघाट आश्रम व आसपास क्षेत्रों में पैनी नजर रखें के लिए 32 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है। ऐसा