पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो बुधवार की देर रात अचानक हाथीदह थाने पहुंच गए। यहां रात 10:30 बजे से थानाध्यक्ष और अंचल के अन्य थानेदारों के साथ बैठक की। सभी को विधि-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित कांडों को जल्द निपटाने को कहा। इस दौरान थाने के रिकॉर्ड भी चेक किए।
मुकदमों में क्या हुई कार्रवाई, कब होगा निष्पादन
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो रात 10.30 बजे हाथीदह थाने पहुंचे। यहां हाथीदह थाना अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर मो. इरशाद आलम, पंडारक, घोसवारी,समयागढ़, बेलछी हाथीदह, मराची, पंचमहला और अन्य थानों के थानाध्यक्ष रहे। एसएसपी ने कहा कि हाथीदह थाना और हाथीदह थाना अंचल अंतर्गत आने वाले सभी थानों का निरीक्षण और समीक्षा की गई है। कितने मुकदमे लंबित हैं और उनमें क्या कार्रवाई की जा रही है, इसका निष्पादन कब तक होगा? उसकी जानकारी थानाध्यक्षों से ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सभी थानाध्यक्षों को उक्त बिंदुओं पर उचित कार्रवाई शीघ्र करने को कहा गया है।