सीतामढ़ी में भारत सरकार लिखे गाड़ी से तिरहुत एमएलसी उप चुनाव को लेकर रुपया बांटा जा रहा था। गाड़ी से जनसुराज पार्टी उम्मीदवार का पंपलेट और रुपया बरामद हुआ है। कार ड्राइवर ने पटना के रंजीत कुमार नामक पदाधिकारी की गाड़ी बताई है। झारखंड का एक व्यक्ति भी हिरासत में लिया गया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि तिरहुत एमएलसी चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए रुपये बांटे जा रहे थे। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है। सीतामढ़ी पुलिस ने यह कार्रवाई डुमरा थाना क्षेत्र में की है। पुलिस तिरहुत एमएलसी चुनाव को लेकर लगातार जांच कर रही है। इसी कड़ी में बड़ी कार आयी, जिसे पुलिस ने हाथ देकर रोका। कार पर भारत सरकार लिखा था। अंदर में तीन लोग सवार थे। कार की तलाशी ली गयी तो रुपये, पार्टी का पर्चा और चुनाव संबंधी कुछ सामान मिले।
5 दिसंबर को तिरहुत एमएलसी उप चुनाव
बता दें कि 5 दिसंबर को तिरहुत एमएलसी के लिए चुनाव होना है। त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है। जदयू से अभिषेक झा, राजद से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डॉ. विनायक गौतम चुनाव मैदान में हैं। विनायक गौतम पूर्व एमएलसी रामकुमार सिंह के बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडे के नाती हैं। इस कारण मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
JDU विधायक गोपाल मंडल ने CM को लेकर कही बड़ी बात, SP को बताया शराबी..