मंकीपॉक्स के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम लिया है। राज्य स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थकर्मियों की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ सर्विलांस एवं लैब टेस्टिंग पर ज्यादा जोर देने की बात कही है। इस विषय में राज्य सरकार द्वारा बुधवार को माइक्रोबायलोजिस्ट और लैब टेक्नीशियन को पटना में ट्रेनिंग दिया गया।
बिहार सरकार भी है चौकन्ना
इस सेशन के दौरान पांडे ने राज्य के सभी कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी के विभागाध्यक्ष, एपीडीमीलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, अस्पताल के डेटा एन्ट्री ऑपरेटर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मंकीपॉक्स के विषय में जानकारी दी। साथ ही उनसब को इस बीमारी के लक्षण और सैंपल कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है। मंगल पांडे ने कहा कि विभाग मंकीपॉक्स की गंभीरता को देखते हुए काफी चौकन्ना है।