बिहार में मानसून का आगमन धीरे-धीरे हो रहा है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अभी तक आधिकारिक रूप से मानसून के आने की घोषणा नहीं की है, लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. किशनगंज और अररिया जिलों में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. वहीं राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग का मानना है कि भागलपुर में बारिश शुरू होते ही आधिकारिक रूप से मानसून के बिहार आने की घोषणा कर दी जाएगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों में बिहार के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश की मात्रा में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है. 21 जून से राज्य में अच्छी खासी बारिश शुरू होने की संभावना है. इससे तापमान में लगातार गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही खेतों में भी खेती-बाड़ी का काम शुरू हो जाएगा.
गौरतलब है कि बीते 19 जून को बिहार के कई इलाकों में लू और भीषण लू का प्रकोप देखने को मिला था. हालांकि पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में सिर्फ दक्षिण-पश्चिम के कुछ इलाकों में ही गर्मी का सितम रहने की संभावना है.