बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है! दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने शुक्रवार को चंपारण और उसके आसपास के इलाकों में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के अन्दर पूरे राज्य में झमाझम बारिश होने का अनुमान है।
बारिश लाने वाली इस मौसमी हलचल के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण की वजह से राज्यभर में लू की गर्मी से भी राहत मिल गई है। अगले 24 घंटों में राहत बरसेगी आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी बिहार के कई इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
अब तक 38 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मानसून सीजन की शुरुआत से अब तक बिहार में 38 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। पिछले 48 घंटों में राज्यभर में करीब 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
शनिवार को कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 23 जून को मध्य बिहार में भी मानसून की बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में हुई जोरदार बारिश गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान सहरसा जिले के सत्तार कटैया में 131 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, चार अन्य जगहों पर भी भारी बारिश हुई है। मधेपुरा जिले में भी एक स्थान पर भारी बारिश का रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्णिया और अररिया आदि इलाकों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम में सुधार के संकेत भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों बिहार में मानसून के साथ-साथ पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और पूर्व-पश्चिम ट्रफलाइन भी सक्रिय हैं। इन मौसमी कारकों की वजह से राज्य में मौसम में तुलनात्मक रूप से सुधार हुआ है।