चुनाव के दौरान भीषण गर्मी और लू का सामना करने वाले बिहार के लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, चुनाव खत्म होते ही मौसम में बदलाव आ रहा है. लू से राहत मिलने के साथ ही 13 से 15 जून के बीच राज्य में मानसून आने का अनुमान है. इस बार भी सामान्य बारिश होने की संभावना है.
जहां देश के दूसरे हिस्सों में अभी गर्मी का सितम जारी है, वहीं केरल में मानसून ने 30 मई को ही दस्तक दे दी थी. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून की शुरुआत सीमांचल से होगी. पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते 13 से 15 मई के बीच मानसून सबसे पहले वहां पहुंचेगा. इसके 2-3 दिनों के अंदर पूरे बिहार में मानसून छा जाने की संभावना है.
हालांकि अभी भी बिहार के 14 जिलों में शुक्रवार को लू का अलर्ट जारी किया गया है. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान लू की वजह से राज्य में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन, मानसून की शुरुआत से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. औरंगाबाद को छोड़कर बाकी सभी जिलों में अधिकतम तापमान कम हो गया है. औरंगाबाद में अभी भी 44 डिग्री सेल्सियस गर्मी दर्ज की जा रही है.
प्रशांत महासागर में फिलहाल न्यूट्रल अल नीनो की स्थिति है, लेकिन जुलाई के बाद ला नीना के सक्रिय होने का अनुमान है. ला नीना के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप में आमतौर पर अच्छी बारिश होती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार बिहार में भी ला नीना का असर देखने को मिलेगा और राज्य में अच्छी बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार हवा की दिशा बदल रही है, जिससे वातावरण में नमी बढ़ सकती है. इससे लोगों को उमस से परेशानी हो सकती है. लिहाजा, लोगों को गर्मी से राहत के साथ ही उमस से भी सावधान रहने की जरूरत है.