बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊपर बढ़ता जा रहा है। अपराधियों के तांडव से आमजन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अपराधी बेखौफ होकर हत्या, लूट, बलात्कार जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी पटना भी इससे अछूता नहीं हैं। बीते 48 घंटे में पटना से सटे बिहटा में 2 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।
Bihar: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 800 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला
हत्या के बाद अपराधी फरार, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार नई घटना पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के मीठापुर – यमुनापुर नहर मार्ग की है। जहां शनिवार की रात को एक यवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद अज्ञात अपराधी फरार हो गए। कुछ राहगीरों ने युवक के शव को उसके पास गिरे गोलियों के खोखे को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान अभीतक नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों का तीन खोखा भी बरामद किया है। हालांकि अभी तक अपराधियों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
एक दिन पहले भी हुई थी हत्या
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी एक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। गुरुवार को बिहटा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की होली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक वयक्ति पेशे से एक जमीन कारोबारी था। परिजनों ने तीन लोगों नामजद कर हत्या का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में भी पुलिस को अबतक कोई कामयाबी नहीं मिली है।