मोतिहारी: भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है।जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को चार गोली मार बुरी तरह घायल कर दिया है। व्यवसायी कई कंपनियों की सुपर डिस्टीव्यूटर है जो घोड़ासहन स्थित अपने प्रतिष्ठान से मंगलवार की देर संध्या प्रतिष्ठान बंद कर बिक्री का रुपया बैग में लेकर घर जा रहा था तभी रास्ते मे बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर फायरिंग शुरू कर दिया है जिस फायरिंग में व्यवसायी सुजीत कुमार को चार गोली लगी है। घटना के बाद स्थानीय अस्पताल के इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए मोतीहारी रेफर कर दिया गया है।
छपरा में अपराधियों ने दो वकीलों को गोलियों से भूना, मौ’त
घायल व्यवसायी की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरानी डाक घर के पास निवासी शम्भू प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में किया गया है।शम्भू जायसवाल के छोटे पुत्र है घायल सुजीत कुमार जो कम समय मे ही घोड़ासहन बाजार में अपनी व्यवसायी में अग्रणी रूप में दिखे जाने लगे थे।हालांकि सुजीत कुमार की शादी बिगत माह में ही हुआ था। वहीं सूचना मिलते ही ढाका एसडीपीओ अशोक कुमार ने मौके पर पहुँच घटना की छानबीन में जुटे है साथ आसपास के सीसीटीवी पुटेज खंगालने में जुटे है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जा सके।वही घटना के बारे अभी पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।घटना स्थल पर घोड़ासहन,झरोखर, जितना थाना समेत कई थाना कैम्प कर रही है वही ढाका एसडीपीओ अशोक कुमार भी घटना स्थल पहुँच कैम्प कर रहे है।