[Team Insider]: छह राज्यों में कोरोना संक्रमण (corona infection) खतरनाक रूप ले चुका है। इन राज्यों में कोरोना के एक्टिव मरीज (Corona active case) 10 हजार पार कर चुके हैं। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु की स्थिति चिंताजनक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने इन राज्यों को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए कहा है। दूसरी देश में ओमिक्रॉन (omicron) वैरिएंट के मरीज बढ़ रहे हैं। यह वैरिएंट 24 राज्यों दस्तक दे चुका है। कुल मरीज 2135 हो गए हैं।
राज्यवार जानें पाबंदियां
बिहार: आज से नाइट कर्फ्यू। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी स्कूल, जिम, पार्क, पर्यटन और धार्मिक स्थल बंद। सरकारी कार्यालय और कॉलेज 50 उपस्थिति के साथ खुलेंगे। बिना मास्क पहने निकलने पर फाइन। वाहन पर पीछे बैठने वाला भी मास्क नहीं पहने रहा तो गाड़ी जब्त होगी। शादी समारोह में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में 20 लोगों की लिमिट है।
उत्तर प्रदेश: नाइट कर्फ्यू। रात 10 से सुबह 6 बजे तक। 10वीं तक की क्लास 16 जनवरी तक ऑनलाइन। बैंक्वेट हॉल, रेस्तरां, जिम, स्पा में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शादी समारोह में 100 लोगों की लिमिट। प्रयागराज माघ मेले में आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट अनिवार्य।
मध्य प्रदेश: अंतिम संस्कार में 50 लोगों की लिमिट। शादी में 250 लोग शामिल हो सकेंगे। मास्क नहीं पहनने पर चालान होगा।
तमिलनाडु: नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक। 9 जनवरी को लॉकडाउन। बस, ट्रेन 50 प्रतिशत सवारी के साथ परिचालित होंगे। किसी तरह के कार्यक्रम पर पूर्ण रोक। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को धार्मिक स्थल में प्रवेश वर्जित है।