बिहार में बड़ी संख्या में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से शिक्षकों (Teacher) की नियुक्तियां की जा रही हैं। वहीं, प्रदेश में 17,600 शिक्षक पद ग्रहण करने के बाद से गायब हैं। शिक्षा विभाग ने इनकी खोज-खबर लेकर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दे दी है।
हर दिन की देनी होगी शैक्षणिक रिपोर्ट
विभाग के मुताबिक फरार शिक्षकों की पहले वेतन कटौती हो रही है। छह माह से दो साल तक से फरार 582 शिक्षकों की बर्खास्तगी की अनुशंसा की गई है। गायब शिक्षकों की वेतन कटौती के साथ उनकी वरीयता भी कम की जाएगी। ऐसे शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में नियमित सेवा नहीं देने का जिक्र किया जाएगा, जिसका सीधा असर शिक्षकों के वेतन में वृद्धि से प्रोन्नति तक पर पड़ेगा।
इन 19 जिलों से 569 शिक्षकों की जाएगी नौकरी
19 जिलों के 569 शिक्षकों की बर्खास्तगी की अनुशंसा की गई है। इनमें अरवल के 2, बांका 32, औरंगबाद 19, बेगूसराय 22, भागलपुर 21, भोजपुर 24, दरभंगा 54, पूर्वी चंपारण 39, गया 46, खगडिय़ा 19, कटिहार 23, मुजफ्फरपुर 19, नालंदा 38, नवादा 23, पटना 53, पूर्णिया 24, सहरसा 23, वैशाली 13, पश्चिम चंपारण 12 शिक्षक हैं।
छह माह से अधिक गायब रहने पर जाएगी नौकरी
विभाग को सभी 38 जिलों से मिली निगरानी रिपोर्ट के आधार पर 17,600 फरार शिक्षकों में से 13 शिक्षकों बर्खास्त किया है। इनमें भोजपुर के 3, नवादा के 8, सारण एवं सुपौल के 1-1 शिक्षक हैं। वहीं, 235 शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा हुई है। पिछले सप्ताह 2185 शिक्षकों के वेतन कटौती का निर्देश जारी हुआ है। 16,418 शिक्षक छह माह से कम समय से फरार हैं।