मामला बिहार के मोतिहारी का है। यहां के मलाही थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दु’ष्कर्म किया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दु’ष्कर्म के बाद भी आरोपियों की दबंगता से पीड़ित छुपी हुई थी। बताया जा रहा है कि डर से पीड़ित बच्ची चार दिनों तक घर में छुपी रही। पांचवे दिन ग्रामीणों के साथ मलाही थाना पहुंचकर पीड़ित ने सामूहिक दु’ष्कर्म का आवेदन दिया है।
आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मीडिया को बताया कि “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच कराया जा रहा है।”