[Team Insider]: मोतिहारी-छपवा नेशनल हाईवे पर छगराहा चौक के पास बेतिया में पदस्थापित सीजीएम कुमार कार्तिक साही की कार से टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार को सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत छगराहा के पास मोतिहारी की ओर से आ रही न्यायाधीश लिखी कार ने छगराहा वृता टोला निवासी सरल दास के 30 वर्षीय बेटे नथु दास को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ ही दूरी पर कार खराब होकर बंद हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने छपवा-मोतिहारी मुख्य पथ को जाम कर दिया।
कई थानों की पुलिस के पहुंचने से मामला शांत हुआ
बताया जा रहा कि जब टक्कर लगी, तब पीछे से सुगौली थाने की गश्ती गाड़ी थी, उसी वक्त कार में बैठे लोगों को गश्ती गाड़ी में बैठा सुरक्षित कर लिया गया। थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल को गश्ती बल ने सूचना दी। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। लोगों ने सड़क पर शव रख जाम कर दिया। लगभग 4 घंटे तक एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। कार पर सवार लोगों को पुलिस अपनी अभिरक्षा में ले रखी थी, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। घटनास्थल पर मझौलिया की भी पुलिस पहुंची। साथ में जब पुलिस ने लोगों का आक्रोश देखा तो जिले के कई थानों को बुलानी पड़ी। पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, थानाध्यक्ष, विवेक जायसवाल ने लोगों को समझाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम से हटवाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों को समझाकर हंगामा शांत कर दिया गया। जाम हटवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : UP Elections: कन्हैया पार कराएंगे नईया! कांग्रेस की पहले चरण के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची में हुए शामिल