बस से कुचलकर इंजीनियरिंग छात्र की मौत पर पूर्व सांसद एवं जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। पप्पू ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की गलतियों का खामियाजा विद्यार्थी भुगत रहे हैं। पप्पू ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल पर कार्रवाई और मृत छात्र के परिजन को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने सड़क जाम करने वाले छात्रों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी को लेकर जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया।
दो मार्च को कॉलेज बस ने छात्र को कुचल दिया था
पप्पू ने कॉलेज के प्रिंसिपल पर महाविद्यालय में लूट-खसोट का भी आरोप लगाया। वहीं, जिला प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपने साथी की मौत से आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम करके कोई ऐसा गुनाह नहीं किया था, जिनके साथ पुलिस-प्रशासन ने अपराधियों जैसा व्यवहार किया। उन्होंने मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की लड़ाई को एक अभिभावक की तरह लड़ने की बात कही। बता दें 2 मार्च को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट के पास परीक्षा देकर कॉलेज बस से लौट रहा प्रथम वर्ष बीटेक का छात्र अभिषेक रंजन बस से गिर गया, उसके ऊपर से बस गुजर गई थी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। आक्रोशित छात्रों ने एनएच 28 को जाम कर दिया था, जिसे पुलिस ने बलपूर्वक हटाया और कई छात्रों को गिरफ्तार की थी। 36 छात्रों के खिलाफ जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसकी जानकारी पर पप्पू यादव मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे थे।