[Team Insider]: पूर्वी चंपारण जिले में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। पकडीदयाल थाना क्षेत्र में बड़का गांव पंचायत स्थित ठिकहां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक मां और बेटी है।
घर के बगल में पेड़ पर गिरी थी आकाशीय बिजली
जिले में गुरुवार की देर शाम से मौसम खराब है। तेज हवा के साथ बारिश शुक्रवार तक जारी रही। बिजली भी खूब कड़क रही थी। ठिकहां गांव के मुन्ना मुखिया के परिवार के लोग घर में थे। मुन्ना मुखिया के घर के बगल में सेमल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसके झटके से मुन्ना मुखिया की गर्भवती पत्नी पिंकी देवी और एक वर्षीय बेटी राधिका कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रेशमी देवी, खेसारी कुमार और छठी कुमारी झुलस गए। घायलों को पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरकारी खर्च पर चल रहा झुलसी महिलाओं का इलाज
जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ीदयाल एसडीओ से घटना की रिपोर्ट मांगी गई है। ताकि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि झुलसी महिलाओं का इलाज सरकारी खर्च पर चल रहा है। बताया कि अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुई फसल व अन्य क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया है, जिस रिपोर्ट के आधार पर आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा।