पटना ; जीवन में सफलता प्राप्त करने वाले किसी भी व्यक्ति की यात्रा हमेशा कष्टप्रद होती है, परन्तु इसका परिणाम हमेशा आनंदमय होता है. जब कोई युवा किसी कठिन परीक्षा की तैयारी में लग जाता है, तो उसकी तैयारी की अवधि हमेशा कठिन होती है और उसे इस अवधि में कई त्याग करने पड़ते हैं। जो इस त्याग को कर पाता है, केवल वही छात्र सफल होता है। इसलिए, अगर अपने करियर में वाकई सफल होना है, तो अपने कठिन समय के कष्ट को मन से स्वीकार कीजिये। देश के दिग्गज मोटिवेटर सोनू शर्मा आज आरकेड बिजनेस कॉलेज के छात्रों के बीच पटना में उपस्थित थे।
बीसीए-बीबीए के नए सत्र के शुभारम्भ पर उन्होंने आरकेड बिजनेस कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सोच ही हमारे भविष्य की दिशा तय करती है। वर्ष 1969 में पहली बार नील आर्मस्ट्रांग चाँद पर पहुंचे थे. परन्तु इससे कई वर्ष पहले उनकी सोंच चाँद पर पहुँच गई और उन्होंने यह तय किया कि मुझे चाँद पर पहुंचना है और फिर एक दिन उन्होंने इतिहास रच दिया. अतः यदि हमने सोंचा कि यह काम हमसे नहीं होगा, तो ऐसी स्थिति में कभी भी वह काम आपसे नहीं होगा. आप अपने अंतर्मन को जो निर्देश देते हैं, हमारा शरीर उसी दिशा में काम करता है। एक समय के ब्रिटिश ओलिंपिक के कोच हैरी एंड्रूज ने घोषणा की थी कि कोई भी व्यक्ति 1 मिल की यात्रा 4 मिनट से कम अवधि में पूरी नहीं हो सकती। चूँकि यह बात ब्रिटिश ओलिंपिक के कोच ने कही थी, इसी लोगों ने अपने मन में मान लिया कि सही में 1 मिल की यात्रा 4 मिनट से कम समय में पूरी नहीं हो सकती। यह बात अगले 50 वर्ष तक लोगों के मन में बैठी रही। फिर एक दिन, रोजर बेनेस्टर ने इस बात को चैलेन्ज किया और फिर उसने 1 मिल की दूरी 3 मिनट 56 सेकण्ड में पूरी कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उसके बाद तो इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाले के लोगों की बाढ़ आ गई और अभी तक 12 हजार से अधिक लोगों ने यह दूरी 4 मिनट से कम समय में पूरी कर ब्रिटिश ओलिंपिक के कोच की घोषणा को झुठला चुके हैं। अतः हमारे मन में भरी गई मिथ्या को तोड़ कर हम इतिहास रख सकते हैं और यह काबिलियत इश्वर ने एक-एक व्यक्ति को दी है। इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह ने ऐसे प्रेरक कार्यक्रम को संचालित करने के लिए आरकेड बिजनेस कॉलेज प्रबंद्धन को शुभकामनाएं दीं। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एनके झा और सिद्धू कान्हू यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। बिमल प्रसाद सिंह ने भी छात्रों को संबोधित किया। कॉलेज के निदेशक व करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने नए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आरकेड आपको एक से बढ़कर एक ऐसे बेहतर लोगों से जीवन में सफलता प्राप्त करने का मन्त्र प्राप्त होता रहेगा। मंच संचालन आरकेड सगुना मोड़ के प्रिंसिपल अभय कुमार सिंह ने किया।
सोनू शर्मा द्वारा कही गई कुछ विशेष बातें :
- आपके बेहतर भविष्य की मुख्य कुंजी आप ही हैं और आपके अतिरिक्त इसे कोई और नहीं संवार सकता.
- यदि आप अपनी क्षमता और प्रयास जारी रखेंगे, तो एक दिन आप दुनिया के लिए मिसाल बन जायेंगे.
- यदि आप अच्छे पैसे कमाना चाहते हो, तो अभी के 5 वर्ष करियर की कठिन यात्रा को अपना लो.
- आपका अभी का 5 वर्ष, जीवन आनंदमय, और अभी 5 वर्ष आनंदमय, जीवन भर संघर्ष, इनमें चुनना आपको है.
- केवल खुश लोग ही जीवन में कुछ बड़ा कर सकते हैं. हमेशा रोने वाले लोग हमेशा असफल होते हैं.
- जब भी चोट लगे, दर्द हो तो इसका मतलब है कि आपका प्रयास काम कर रहा है और यह सफलता के संकेत हैं.
- प्रक्रिया हमेशा आपको दर्द देती है और परिणाम आपको खुशी प्रदान करता है.
- जो लोग प्रोसेस को क्विट करते है, वो कभी भी सक्सेस नहीं हो सकते.
- आप अपने बारे में जो भी विश्वास करते हैं वह एक दिन सच हो जाएगा.
- कभी भी किसी को हतोत्साहित न करें.
- यात्रा की शुरुआत में आपका विश्वास ही आपकी यात्रा को परिभाषित करता है.