बिहार में अक्सर ही हर्ष फायरिंग से मौत की खबर सामने आती रहती है। फिर भी लोग इसे लेकर सचेत नहीं हो रहे हैं। नया मामला नालंदा जिले से सामने आया है। जहां मनाई तो जा रही थी छठिहारी लेकिन इस दौरान हुई हर्ष फायरिंग से मातम पसर गया। हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 8 साल के एक मासूम की मौत हो गई। जिससे जश्न वाले माहुल चीख-पुकार में तब्दिल हो गया।
छठिहारी के कार्यक्रम में फैला मातम
बता दें कि मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि उनके गोतिया में एक बच्चे का जन्म हुआ था। उसी बच्चे की छठिहारी के कार्यक्रम में उनका परिवर भी शामिल होने गया था। कार्यक्रम के दौरान वहां हर्ष फायरिंग की गई जिसमें उनके 8 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार के सर में गोली लग गई। इसके बाद बच्चे के परिजनों ने उसे तुरन्त बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया। लेकिन अस्पताल में चिकितास्कों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ये घटना मानपुर थाना क्षेत्र के कोरियारी विशुनपुर गांव की है।
दो आरोपी गिरफ्तार
बच्चे की मौत की जानकारी मिलने ही उसके परिजन उसके शव अस्पताल से घर ले आए । पुलिस को भी इस मामले में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को हथियार कजे साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।