बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश के सीटेट, बीटेट, एसटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया है। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में तख्तियाँ लिए शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी पहुंची। गर्दनीबाग धरनास्थल पर विभिन्न जिलों के हजारों शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। शिक्षक अभ्यर्थी प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति एक साथ जारी करने की मांग की।
अलग-अलग जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थी थे मौजूद
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडेय तथा कुमार सत्यम ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि चार सालों से शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षक बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करने के बाबजूद प्रदर्शन को विवश हैं,जबकि उन्हें स्कूलों में होना चाहिए था। बेगूसराय से आई अनामिका, कविता ने सरकार पर जानबूझ कर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा लिखित रूप से जुलाई के अंत में सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली के नोटिफिकेशन जारी करने की अधिसूचना जारी की गई थी, बाबजूद अभी तक विज्ञप्ति जारी नहीं की जा सकी है।
भोजपुर से आये अनीश सिंह व औरंगाबाद के अभ्यर्थी दीपक ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। धरने को आलोक यादव, सुमित ,राज मल्होत्रा, विकाश, मृत्युंजय, ने भी संबोधित किया। मौके पर अलग-अलग जिलों के सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी मौजूद थे। मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आन्दोलन बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन और तेज होगा।