जदयू संसदीय दल के नेता व सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कोसी मेची परियोजना के स्वीकृत एवं फंडिंग प्रदान करने की मांग की है। पत्र में सांसद ने कहा है कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में कोसी में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ के कारण जान माल का भारी नुकसान होता है साथ ही पानी घटने के बाद गंभीर संक्रमित मारी तेजी से फैलती है, लिहाजा राष्ट्रीय परिपेक्ष योजना अंतर्गत राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण के तहत हिमालय घटक के अंतर्गत 14 नदियों के परस्पर जोड़ हेतु पहचान की गई है जिसमें नदियों के इंटर लिंकिंग परियोजनाओं में से एक कोसी मैचि लिंक का पीएफआर पूर्ण कर लिया गया है।
चिराग पासवान के सांसद ने रेल मंत्री से की यह मांग… मिल गया है आश्वासन
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में संम्पन्न राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण की 37वीं वार्षिक समान बैठक एवं नदी जोड़ योजना हेतु गठित विशेष समिति की 21वीं बैठक में बिहार की महत्वाकांक्षी कोसी मैची अंतराज्यीय परियोजना के फंडिंग पैटर्न पर चर्चा हुई थी। परंतु अब तक उक्त योजना के कार्य आरंभ हेतु कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है।
एमपी ने जनहित में उक्त केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए कुल लागत राशि के 90 प्रतिशत केन्द्रांश एवं 10 प्रतिशत राज्यांश के पैटर्न पर प्रधानमंत्री से स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है । बता दें कि कोसी मैची योजना के संपन्न हो जाने से कोसी तटबंध के अंदर फीर से खुशहाली लौटेगी । लोगों ने सांसद के इस पहल की सराहना की है।