बेतिया : पश्चिम चंपारण के निवासियों को अब भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन और सुलभ हो गये हैं। 10 रात और 11 दिन के स्पेशल पैकेज में लोगों को देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को आज बेतिया रेलवे स्टेशन से स्थानीय सांसद व लोकसभा के मुख्य सचेतक डॉ संजय जायसवाल ने आज हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, एडीआरएम अलोक कुमार झा, डीइएन पंकज जी, स्टेशन मास्टर एलबी राउत समेत दर्जनों लोगों की मौजूदगी रही।
इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प. चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए आज बहुत ही हर्ष का दिन है। आज बेतिया से भारत गौरव यात्रा की जो ट्रेन चली है, यह श्रद्धालुओं को दो धामों और छह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। इस ट्रेन में बेतिया, सुगौली, रक्सौल आदि क्षेत्रों के धर्मार्थ यात्री जा रहे हैं। रेल पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों को भारत की धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए की शुरू की गयी भारत सरकार की इस विशिष्ट और महत्वाकांक्षी योजना के तहत लोगों को लगभग 33% रियायत के साथ बेहद कम कीमत में इन दिव्य स्थलों के दर्शन कराए जायेंगे। इससे पहले भी बेतिया वासियों को अयोध्या के लिए इस तरह की ट्रेन मिल चुकी है, जिससे हजारों लोगों को प्रभु श्री राम के दर्शन का लाभ मिल चुका है।
बगहा : वाल्मीकि आश्रम जाने वाले श्रद्धालुओं पर वीटीआर ने लगाई पाबंदी, जानिए वजह
डॉ. जायसवाल ने बताया कि रक्सौल से पहले भी इस तरह की ट्रेन चल चुकी है, लेकिन बेतिया हेडक्वार्टर से पहली बार ऐसी ट्रेन का परिचालन हो रहा है जो यहां के निवासियों को उज्जैन से द्वारिका तथा सोमनाथ से शिर्डी व नासिक आदि क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी। तकरीबन 12 दिनों की इस यात्रा में श्रद्धालुओं को ताजा व सात्विक खाना-पानी मिले इसके भी विशेष इंतजाम किये गये हैं। ट्रेन में गैस सिलिंडर की जगह इलेक्ट्रिक चूल्हों की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त इसके यात्रियों के जगह-जगह होटलों के इंतजाम भी किये गये हैं। इसके अतिरिक्त धार्मिक स्थलों के दर्शन में भी उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।
यह पूरी व्यवस्था IRCTC के द्वारा की गयी है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। शनिवार से शुरू हुई मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि यह प. चंपारण के लिए बेहद प्रसन्नता का विषय है कि आज से ही मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी प्रारंभ हो चुका है। मुजफ्फरपुर-मोतिहारी से बेतिया-बगहा होते हुए आनंद विहार के लिए प्रतिदिन सुबह 6:30 प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5:00 आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।