विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने शनिवार को एनडीए के सीनियर नेताओं से मांग किया है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनायें. इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग किया था. इन दो नेताओं की इस मांग के बाद बिहार में सियासी हलचलें तेज होने लगी है. बताते चलें कि मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी अच्छे मित्र भी है.
मुकेश सहना ने कहा कि नीतीश कुमार ने इससे पहले भी मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. मांझी दलित समाज से आते भी हैं. राजनीति में भी उनका लंबा अनुभव रहा है. इसके साथ ही उनके पास चार विधायक है. यह एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है. यह आंकड़ा ही प्रदेश जिसके पक्ष में खड़ा होगा सरकार उसकी बन सकती है. सहनी ने झारखंड की चर्चा करते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि झारखंड में एक विधायक वाले मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बन चुके हैं. यहां तो जीतन राम मांझी के पास चार विधायक हैं.
चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में सहनी ने कहा कि मुजफ्फरपुर निषादों की राजधानी है. इसलिए हमारी पार्टी का यहां पर सबसे ज्यादा दावा बनता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी मेरा किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. लेकिन हम चुनाव मैदान में किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन कर के ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता सांसद का चुनाव जीतना नहीं है.
बल्कि निषादों के अधिकार उनको मिले, यह मेरी पहली प्राथमिकता है. आगे उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से एनडीए हो या इंडिया गठबंधन हो निषाद समाज के ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेंगे. यह अच्छा है कि कोई निषाद ही यहां से चुनाव जीतेगा. आगे उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की सभा हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी. सभी ने आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए साथ देने का संकल्प लिया. इसलिए यह सीट तो निषादों का ही है.