लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन अपनी एकता दिखा रहा है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) आज मुज़फ्फरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद को जिताने की अपील की। मुजफ्फपुर के कैप्टन निषाद सभागार में विकासशील इंसान पार्टी(VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद और वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला को जिताने की अपील की। कार्यकर्ताओं से कहा कि रणनीति बनाकर चुनाव प्रचार में जुट जाइए।
बिहार में महागठबंधन की लहर है
मुजफ्फरपुर पहुंचे वीआईपी पार्टी के सुप्रीम और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि हम बीजेपी का विरोध अंतिम समय तक करते रहेंगे। हम बीजेपी के विरोध करने वालों के साथ आकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। इस समय बिहार में महागठबंधन की लहर है। मुकेश सहनी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में खराब माहौल को लेकर लोगों में आक्रोश है। इसका बड़ा उदाहरण अरविंद केजरीवाल है, जिनको जान बुझकर फंसाया गया और परेशान किया जा रहा है। अब इंडी अलाइंस का दौर है और वह समय दूर नहीं जब देश से एनडीए का सफाया होगा।
पवन सिंह पर बोले उपेंद्र कुशवाहा… सिर्फ अभिनेता होना ही काफी नहीं
अजय निषाद से पुराना विवाद था
लोकसभा चुनाव में एनडीए के BJP के प्रत्याशी अजय निषाद का विरोध करने के मामले में कहा कि मीडिया ने विवाद बनाया था। हल्की नोकझोंक हुआ करती थीं, अब साथ है। पुराना विवाद था, अब ख़तम हो गया है। अब हम सब मिलकर साथ में लड़ाई लड़ रहे हैं। अब अजय निषाद के लिए समर्थन के लिए आए हुए हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि पिछड़ा वर्ग निषाद के लोग इनका समर्थन करे।
‘दो दिन पहले राजा साहब आए थे, उन्होंने मुझे मरवाने की साजिश रची है’
बीजेपी कभी नहीं चाहती कि निषाद आगे बढ़े
मुकेश सहनी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कभी नहीं चाहती कि निषाद आगे बढ़े। अब राहुल गांधी ने हमारे ऊपर बहुत विश्वास जताया है कि हमें हमारे हक को देने का काम करेंगे। इसके लिए अब इनके साथ खड़ा हूं और आगे भी रहूंगा। मुकेश साहनी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि निषाद का बेटा टिकट मांगेगा नहीं, टिकट बांटेगा। मुकेश सहनी ने निषाद आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि हमारी बात लगभग तय हो चुकी थी पर नीतीश कुमार के भाजपा से गठबंधन होते ही भाजपा को लगा की अब उनको हमारी जरूरत नही है।