जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करने विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव होगा।लेकिन हम नहीं मानते हैं कि 2025 में चुनाव होगा।हमको लगता है कि इसी साल में चुनाव खत्म होगा, और बिहार विधानसभा का चुनाव होगा। हम लोग मजबूती से सरकार बनाएंगे और सरकार बनाके जो युवाओं को जो नौकरी देने का सिलसिला तेजस्वी यादव ने शुरु शुरु किया, वह जारी रखेंगे। गरीब, मजदूर,किसान और युवाओं को नौकरी देंगे।
मुकेश सहनी ने कहा लोग आकर आपको गुमराह करेंगे लेकिन आपको उनके झांसे में नहीं आएंगे। एक बार दो बार आप आ चुके हैं,बार-बार आने का नहीं। हम लोग पहचान लिए हैं मोदी जी हमारा नहीं है। वह बड़े लोगों का अडानी,अंबानी का है। उनसे हम लोगों को दूर होने की आवश्यकता है।
12 और 13 अप्रैल को सीएम नीतीश करेंगे गया, नवादा और औरंगाबाद में जनसभा
देश का संविधान बदलने की हो रही कोशिश
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत इस देश के संविधान को बदलने की बात कर रहा है। फिर वही समय आ गया जैसे हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। फिर सबको मिलकर अपनी आजादी के लिए लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। मुकेश सहनी ने हिटलर का जिक्र करते हुए कहा कि हिटलर जिनको सिर्फ चुनाव जीतना आता था और चुनाव जीतने के लिए बहुत सारे वादे भी करता था वह वादा जो असंभव था। वह वादा किया और वादा करने के बाद हिटलर को कुर्सी प्राप्त हो गई, और जब कुर्सी प्राप्त हो गया तो उनसे देश कंट्रोल नहीं हुआ, अंत में उन्होंने खुद को गोली मार ली और शहीद हो गए। इसी तरह से उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए एक नेता 2014 में आया और हमें सपना दिखाएं ,हम अच्छे दिन लाएंगे, हमको लगा शायद अच्छा दिन आएगा। उन्होंने सपना दिखाया युवाओं को नौकरी देने का, उन्होंने सपना दिखाया हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का, युवाओं को लगा सही में हम लोग परेशान हैं दर-दर भटक रहे हैं। जवानी खत्म हो रही है,घर परिवार में इज्जत नहीं मिल रही है।अच्छे जगह शादी नहीं हो रही है क्योंकि हम बेरोजगार हैं उन्होंने गलती करके मोदी जी को वोट दे दिया।