कुढ़नी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी परा हाई है। बयान के जरिए नेतों द्वारा एक-दूसरे पर छींटा-कसी चरम पर है। इसी कड़ी में नया नाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का नाम जुड़ गया है। दरअसल जब से मुकेश सहनी ने अपने पार्टी के तरफ से उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। तभी से बिहार बीजेपी के नेता उन्हें जेडीयू की B टीम बता कर उनपर निशाना साध रहे हैं। संजय जायसवाल ने भी ठीक यही बात मुकेश सहनी के लिए कही थी। बीते दिन शनिवर को जब मुकेश सहनी से मीडियाकर्मियों ने जायसवाल के बयान को लेकर सवाल किया तो वो भड़क गए। वो बीजेपी और संजय जायसवाल पर जमकर बरसे।
जायसवाल की दिमागी हालत ठीक नहीं
मुकेश सहनी ने संजय जायसवाल के साथ बीजेपी को भी अपने लपेटे में लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किसी सड़क छाप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की तरह बयानबाजी कर रहे हैं। संजय जायसवाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है इसलिए वो इस तरह की फिजूल बातें कर रहे हैं। बीजेपी वाले मुहं ना खुलवाए तो बेहतर है नहीं तो भूचाल आ जाएगा। उन्होंने कह कि एक और प्रधानमंत्री मोदी सब का साथ सब का विकास की बात करते हैं और उनकी पार्टी के नेता पिछडों को सड़क पर लाना चाहते हैं।