उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी व भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत पर राजद समेत अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं पर सियासत करना उन्हें शोभा नहीं देता। सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं को जनता को बताना चाहिए कि किसके शासनकाल में मुख्तार अंसारी को राजनीतिक संरक्षण दिया गया।
मुख्तार के परिजन अगर न्यायिक जांच की मांग करेंगे तो योगी सरकार उसे भी पूरा करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सियासी फायदे के लिए विपक्ष के नेता अनर्गल बयानबाजी कर चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। बिहार और देश की अमनपसंद जनता ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आने वाली है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided