इस वक़्त की बड़ी ख़बर मुंगेर से आ रही है जहां पोलिंग से पहले पीठासीन पदाधिकारी (Polling Officer Death) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। शंकरपुर गांव बूथ नंबर 210 पर ओंमकार कुमार चौधरी की ड्यूटी लगी थी। ये टेटिया बम्वर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खडुई मे हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे। इनकी पत्नी रानी देवी भुना पंचायत में सरपंच है। उनकी पत्नी का कहना है कि उन्हें हार्ट की बीमारी थी, हमने पहले ही जिला प्रशासन को आवेदन दिया था कि मतदान में ड्यूटी ना लगाई जाए। इसके बाद भी उनकी ड्यूटी लगाई गई।
वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवास ने बताया है कि हमारे एक मतदान कर्मी की मुंगेर लोकसभा सीट पर मौत हुई है। परिजनों को 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। चौथे चरण के मतदान पर उन्होंने कहा है कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कहीं किसी भी बूथ पर कोई मारपीट, अशांति की सूचना नहीं है।
बता दें कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लखीसराय लखीसराय जिले के दो विधान सभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा और लखीसराय में कुल 745 मतदान केंद्र बनाया गया है। सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 349 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 119 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित है, यहां मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा।शेष सभी मतदान केन्द्रों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मुंगेर संसदीय क्षेत्र में एनडीए के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं इंडिया गठबंधन से कुमारी अनिता सहित कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं।