आज यानी 28 दिसंबर को बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। इस चरण में बिहार के सभी 17 निगमों सहित 68 निकायों पर चुनाव हो रहा है।इसके अलावा 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहा है। सुबह 7 बजे से मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुँच रहे हैं। बता दें की दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना 30 दिसंबर को होगी। पर इन सब के बीच अलग -अलग पोलिंग बूथों से अलग -अलग शिकायतें निकल कर सामने आ रही है।
बिहार नगर निकाय चुनाव : 68 नगर निकायों में चुनाव, शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान
बिहारशरीफ में मतदान के दौरान फायरिंग
बिहारशरीफ में नगर निगम चुनाव के मतदान के दौरान हुई फायरिंग और रोड़ेबाजी हुई। जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। दरअसल ये घटना बिहारशरीफ के बैगनाबाद मोहल्ले में चलंत बूथ के पास की है। जहां अचानक गोलीबारी हुई और रोडे बाजी हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद नालंदा के डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुरे मामले कि जांच की जा रही है।
घटना वाली जगह के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो सके। चश्मदीद लोगों कहा कहना है कि भारी संख्या में लोग मतदान के लिए कतार पर खड़े थे उसी दौरान अचानक असामाजिक तत्वों द्वारा डर फैलाने के उद्देश्य से पहले फायरिंग की गई, जिससे लोगो के बीच भगदड़ हुई और फिर रोड़ेबाजी हुई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया। फिलहाल घटना स्थल पर डीएसपी कैंप कर रहे है। नालंदा के डीएम शशांक सुभांकर ने बताया की रोड़ेबाजी की सूचना मिली थी, जब हमलोग यहा पहुंचे तो मामला शांत पाया गया।
छपरा: मतदान के दौरन रुपये बांटता शख्स गिरफ्तार
छपरा के मशरक नगर पंचायत में मतदान के दौरान मतदाताओं में रूपये बांटे जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी मुसहर टोली गांव के पास एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। वही इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मुख्य पार्षद पद प्रत्याशी नलीन कुमार उर्फ जेपी के द्वारा बनाया गया था।
मोबाईल की रौशनी में मतदान
कटिहार में भी नगर निगम का चुनाव हो रहे हैं, जहां के एक पोलिंग बूथ में बिजली ना होने की वजह से वोटिंग में परेशानी हो रही है। पोलिंग बूथ पर कर्मचारी मोबाइल की रोशनी में मतदान कराते नजर आए । दरअसल ये मामला कटिहार नगर निगम के सामुदायिक भवन मिर्चाईबारी की है। जहां मतदान केंद्र में अंधेरा होने के कारण लोगों को मतदान करने में परेशानी हो रही है। मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी भी ऐसे में मतदान करवाने में दिक्कत होने की बात कह रहे हैं। हालांकि केंद्र में मौजूद रनिंग मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी जल्द इस मतदान केंद्र में बिजली चालू करवाने की आश्वासन दिया गया है।
तेजस्वी यादव ने किया मतदान
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मतदान किया। उन्होंने मध्य विद्यालय वेटरनरी कैंपस कॉलेज में मतदान केंद्र पर पहुँच कर अपने मत का प्रयोग किया । मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना को साफ सुथरा बनाने के लिए अच्छे प्रतिनिधि को चुनना है। मेयर और डिप्टी मेयर के लिए पहली बार मतदान हो रहा इसलिए लोगों से अपील करते हैं कि मतदान जरुर करें।