बिहार नगर निकाय चुनाव लगातार किसी ना किसी वजह से टलते जा रहा था। वही एक बार फिर से चुनाव की तारीखों ऐलान कर दिया गया था। लेकिन इस तारीख पर भी सुप्रीम कोर्ट के रोक का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है जिसके बाद ये तय हो गया है कि निकाय चुनाव तय तारीखों पर ही होगी। यानी 18 और 28 दिसंबर को ही चुनाव होगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए अतिपिछड़ा आयोग को डेडिकेटेड आयोग मानने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि एक बार फिर से निकाय चुनाव पर रोक लग जाएगा। लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 20 जनवरी 2023 की तारीख तय कर दी है। जिसके बाद निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided