वैशाली के पूर्व विधायक विजय कुमार उर्फ मुन्ना शुक्ला लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं। बिहार के वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने क्षेत्र में अपना जन संपर्क अभियान भी चलाना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन की जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वैशाली समेत बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी।
मुन्ना शुक्ला ने यह भी कहा है कि 4 जून के बाद महागठबंधन का डंका बजेगा। बुधवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वैशाली का विकास बेरोजगारी महगाई पर हम काम करेंगे। आरजेडी उम्मीदवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते एक दशक से वैशाली लोकसभा क्षेत्र का विकास रुक गया है। मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वैशाली को विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रघुवंश बाबू के अधूरे सपने को पूरा करेंगे। वैशाली के साथ महागठबंधन बिहार की सभी 40 सीटों पर बाजी मारेगी। वैशाली को शिखर पर पहुंचाऊंगा।
कौन हैं मुन्ना शुक्ला?
पहली बार वर्ष 2000 में मुन्ना शुक्ला लालगंज से विधानसभा चुनाव जीते थे। वे निर्दलीय चुनाव लड़े थे। इसके बाद लगातार दो बार और मुन्ना शुक्ला ने जीत दर्ज की थी। दूसरी बार 2005 की फरवरी में लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की। 2005 के नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में मुन्ना शुक्ला जदयू से चुनाव लड़े और जीत हासिल हुई।
बता दें कि वैशाली सीट से एनडीए ने वीणा देवी चुनावी मैदान में है, जो निवर्तमान सांसद भी है। वहीं मुद्धा शुक्ला की बात करें तो वे पहले भी दो बार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों ही बार उनकी हार हुई थी।