बिहार में वैशाली लोकसभा सीट पर राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मुन्ना शुक्ला को बड़ा झअका लगा है। मुन्ना शुक्ला पर जमीन पर जबरन कब्जा करने का एक आरोप है और इसी मामले में उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो गई है। एडीजे-5 के कोर्ट में यह याचिका थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। उन्होंने ने 3 अप्रैल को याचिका दायर की थी।
सीएम नीतीश करेंगे आज वर्चुअल मीटिंग, जदयू नेताओं को देंगे चुनावी मंत्र
आपको बता दें कि मुन्ना शुक्ला पर 8 अगस्त 2023 को यह मामला बीबीगंज के अमिताभ कुमार गुप्ता ने दर्ज कराया था। इस मामले में मुन्ना शुक्ला के साथ उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। अब तक तो राजद प्रत्याशी इस मामले को लेकर खास चिंतित नहीं थे। लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने के बाद उन्होंने इस मामले में राहत की संभावना तलाशी, जो अब खत्म दिख रही है।
हालांकि मुन्ना हाई कोर्ट जा सकते हैं। लेकिन बड़ा खतरा यह है कि पुलिस भी उनकी जमानत याचिका रद्द होने के बाद कार्रवाई कर सकती है।