बिहार के नालंदा में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। मामला रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव की है। जहां एक युवक के साथ जबरन शादी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवक बिहारशरीफ कोर्ट में मुंशी के रूप में काम करता है। सोमवार की शाम ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। सोहसराय हॉल्ट के पास ट्रैफिक में फंसा था उसी दौरान कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया और जबरन जगतनंदनपुर गांव ले गये, जहां पहले युवक के साथ मारपीट की गई और दबाव डालकर उसकी जबरन शादी करा दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक के पिता सुरेंद्र यादव ने रहुई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है।
NDA के बड़े नेताओं ने दिया रालोजपा को धोखा… पशुपति पारस ने कहा- 2025 में सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
घटना के संबंध में थाना में पदस्थापित ललन कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। लड़का की तरफ से थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच प्रक्रिया करने में जुट गई है। वहीं लड़की के परिवार के लोग मारपीट की घटना से इनकार कर रहे हैं और शादी किये जाने की बात स्वीकार कर रहे हैं।