बिहार में अपराध (Crime In Bihar) पर नियंत्रण नहीं है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला बिहार के अररिया जिले का है। अररिया शहर के मारवाड़ी पट्टी में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने गणपति इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान में घुसकर दवा दुकानदार दीपक कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों की गोली से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर निकल भागे।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, थानाध्यक्ष मनीष रजक के साथ नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग दुकानदार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इन ड्यूटी चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पहले ही मौत हो जाने की जानकारी दी। जिसके बाद अस्पताल परिसर रुदन क्रंदन के चीत्कार से गूंज उठा।
JDU नेता खालिद अनवर ने कहा- बीजेपी जल्द ही गिरिराज सिंह को पार्टी से अलग करेगी
इधर सारण में जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत चकिया गांव स्थित नदी तट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब नाव से पहुंचे दर्जरभर हथियार बंदर अपराधियों ने दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी। उस दौरान एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना को देख अन्य लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी नाव से ही नदी में भाग निकले। मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी बृजनंदन राय का 40 वर्षीय पुत्र मदन राय बताया गया है। घटना भी उसी गांव स्थित नदी तट पर हुई है।
बताया जा रहा है कि मदन राय और उसका छोटा भाई दोनों शौच करने के लिए नदी तट की तरफ गए थे। उसी बीच नाव से कुछ हथियारबंद अपराधी उतरे और उसके भाई को देखकर बोले कि यही है मदन राय और गोली चलाना शुरु कर दिया। उस दौरान दो गोली उसके भाई को लग गई। यह देखकर वह दियारा क्षेत्र में भाग गया। गोली की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण नदी तट पर एकत्रित हुए तब तक अपराधी नाव से ही फरार हो गये। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भरा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।