एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम बहुल किशनगंज लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । मालूम हो की इस मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट पर शुक्रवार यानी जुम्मा 26 अप्रैल को मतदान होगा। बीते दो दिनों से असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर कई सभाओं को संबोधित कर चुके है। उसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने बेलवा हाई स्कूल के मैदान में भीड़ भरी सभा को संबोधित किया ।ओवैसी की सभा में भारी भीड़ जुट रही है जिससे उनका जोश हाई है। अपने भाषण में ओवैसी भाजपा के साथ साथ जेडीयू -राजद और कांग्रेस को भी निशाने पर लिखा।
बिहार में आसमान से बरसेगी आग, 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी लू
मुसलमानो के साथ नाइंसाफी बंद करे नरेंद्र मोदी
इस दौरान ओवैसी ने कहा कि मुसलमानो के साथ नाइंसाफी बंद कर दे नरेंद्र मोदी, क्योंकि 17 करोड़ की आबादी कोई कम नहीं होती। उन्होंने कहा की आरएसएस नेताओ ने अंग्रेजो की दलाली की, लेकिन मुसलमान कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुए। देश की जमीन पर चाइना ने कब्जा जमा कर रखा है नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो उसे बाहर निकालिए ।
नफरत पैदा कर वोट हासिल करना चाहते हैं मोदी
ओवैसी ने कहा की मोदी चीन की बात नहीं करते देश में नफरत पैदा करके वोट हासिल करना चाहते हैं। नीतीश कुमार के मुंह में दही जम चुकी है वो कुछ नही बोलेंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा की जा रही बुलडोजर की कारवाई और असम में अवैध मदरसों के खिलाफ की गई कारवाई का भी जिक्र किया ।उन्होंने कहा की किशनगंज सीट जीतने के बाद उन पीड़ित लोगो के भी हौसले बुलंद होंगे। उन्होंने कहा की 26 अप्रैल जुमा का दिन है और जुम्मे के दिन नवाज पढ़कर जाए, शैतान कामयाब नहीं होगा। ओवैसी ने आगे कहा कि बिहार शरीफ में मदरसा को जला दिया गया, कोई बोलने वाला नही था और कहते है की हम सेक्युलर है।
वही जनसंख्या को लेकर दिए गए बयान पर भी जोरदार निशाना साधा और कहा की नरेंद्र मोदी आपके पिता ने भी तो बच्चे पैदा किए ।उनके जनता से रूबरू होते हुए कहा की नरेंद्र मोदी छह भाई बहन है और अमित शाह भी छह भाई बहन है लेकिन सिर्फ मुसलमान को बदनाम किया जाता है। जबकि मुस्लिम महिलाए कम बच्चे पैदा कर रही है।उन्होंने कहा की जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उसके बाद से मोव लिंचिंग में इजाफा हुआ,मुसलमानों के घर बुलडोजर से तोड़े जा रहे है ।नफरत खुले आम बढ़ गई है।