मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में सोमवार की देर रात बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित मनी ट्रांसफर दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने पैर में गोली मार कर आठ लाख रुपये लूट लिये। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घायल दुकानदार की पहचान पहाड़पुर निवासी दीनानाथ कुमार के रूप में हुई है। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे। लोगों की भीड़ जुटते देख अपराधी भाग गए।
पप्पू यादव को नहीं है जान की परवाह… झारखंड में कर रहे चुनाव प्रचार, बोले- सरकार सुरक्षा दे या न दे
लोगों ने इसकी सूचना घायल दीनानाथ के परिजन और स्थानीय कांटी थाना को दी। थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तबतक घायल दीनानाथ के परिजन स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गये थे। घटनास्थल पर पहुंच थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे छानबीन की। दीनानाथ से मिलकर घटना के संबंध में पूछताछ की।
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि घटना के संबंध में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए वैज्ञानिक तरीकों से आवेदन मिलने पर उचित कानून संगत कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है।