मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत गोरौल बाजार में रविवार की देर शाम शॉर्ट-सर्किट से एक एटीएम में आग लग गई। इसमें पूरा एटीएम जलकर राख हो गया। एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का था। ब्रांच मैनेजर के मुताबिक एटीएम में 23 लाख रुपए थे, जो जल गए।
कुल 50 लाख रुपए की क्षति
दुर्घटनाा के बारे में एजीएम संजय कुमा सिन्हा और ब्रांच मैनेजरविजय कुमार गोरौल ने बताया कि बैंक एवं एटीएम एक ही भवन में है। एजीएम ने कहा कि दिल्ली से सर्वे टीम आने के बाद क्षति का सही आंकलन हो पाएगा। वहीं, थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ब्रांच मैनेजर ने आवेदन दिया है। अब तक की जांच में 50 लाख रुपए की क्षति आंकी गई है। बताया कि आसपास के भवनों को भी क्षति हुई है।
30 मिनट लगे आग बुझाने में
थानाध्यक्ष के मुताबिक आगे की लपटें काफी तेज थीं। दमकल की टीम को आग बुझाने में 30 मिनट लग गए। तब तक पूरा एटीएफ जलकर राख हो गया। पास के मंदिर में लगी टीवी और पंखे भी जल गए। आसपास की कुछ दुकानों को भी क्षति हुई है।