खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है जहाँ रविवार शाम को सड़क पर 3 गारियां आपस में टकरा गई। वही उस रस्ते से गुजर रही MLC रेखा कुमारी की गाड़ी गुजर रही थी। वहां मौजूद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से बचाने में उनकी गाड़ी ही सड़क पर पलट गई। हालांकि इस घटना में एमएलसी को हलकी चोट आई। वही कार में सवार 3 और लोग घायल हो गए।
MLC को सही सलामत कार से बहार निकला गया
बताया जा रहा है कि यह हादसा पटना-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के तुर्की में हुआ। जिस दौरान सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुई तीन गाड़िया खड़ी थी। उनसे बचने के दौरान ही उनकी गाड़ी पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वही रेखा कुमारी को अन्य लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकला गया। जबकि कार में बैठे अन्य लोगों को घायल होने के बाद अस्पताल में भेजा गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पर पहुंची तुर्की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।
मामले में तुर्की थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि कुछ गाड़ियां आपस में एक ही लेन में टकरा गई थी। उसे बचाने के चक्कर मे MLC की गाड़ी भी पलट गई। हालांकि उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्हें थोड़ी चोट आई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।