मुजफ्फरपुर में पत्रकार शिवशंकर झा की हत्या को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दावा किया है कि कोई भी अपराधी छोड़ा नहीं जाएगा और सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तेजस्वी यादव के ट्वीट के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा कि ये राजद का कार्यकाल नहीं है कि अपराधी छूट जायेंगे। बिहार में अब अपराधी बख्शे नहीं जाते है। उनका एनकाउंटर होता है। आने वाले दिनों में जल्द एनकाउंटर की गूंज सुनाई देगी।
वहीं बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि शिवशंकर झा हमारे मित्र थे। हम अभी एसएसपी से बात करेंगे और उनसे अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग करेंगे ।तेजस्वी यादव के ट्वीट पर केदार गुप्ता ने कहा कि हमारे सरकार में किसी को फंसाया नही जाता है। वह दौर अब नही है जब एक अने मार्ग पर अपराधी लोगों के साथ सौदेबाजी करते थे।
नीतीश ना होते तो बिहार में बीजेपी शून्य पर आउट हो जाती… बोले भाजपा नेता- एक ताक़त तेजस्वी के साथ भी
बता दें कि पत्रकार राजदेव हत्याकांड के बाद मुजफ्फरपुर में एक और पत्रकार की निर्मम हत्या हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद पत्रकारों में दहशत कायम है। अब इस मामले को लेकर पुलिसिया कार्रवाई भी शुरू हो गई है। अभी तक दो आरोपियों को दबोचा गया है। वहीं, इस पूरे मामले की जांच SIT द्वारा की जा रही है। पुलिस एक तरह शराब माफियाओं से घटना का तार जोड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने बड़ा खुलासा किया है।
उधर, इस जघन्य हत्याकांड पर विपक्ष भी हमलावर है। पुलिस की कार्रवाई ना होने पर तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट किया है और बीजेपी सरकार को घेरा है। घटना पर प्रधानमंत्री के साथ दो-दो उपमुख्यमंत्री के बावजूद बढ़ते क्राइम को लेकर हमला बोला है। जंगलराज की वापसी की बात कही है।