बिहार में शराबबंदी को लेकर कानून और प्रशासन काफी सख्ती बरती हुई है। उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस जांच पड़ताल में लगातार सक्रिय है। और आय दिन छापेमारी में नए शराब तस्कर को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। शराब से जुड़ा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है जहां उत्पाद टीम द्वारा छापेमारी के दौरान हमला हुआ। इस हमले के कारण उत्पाद टीम की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
हमले की यह वारदात मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाके के कोटिया की है। पुलिस के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाके के कोटिया गांव की है। जहां अवैध शराब होने के कारण टीम छापेमारी करने पहुंची। उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचते ही शराब माफियों द्वारा हमला किया गया। टीम की गाड़ियों को तोड़-फोड़ किया जिससे विभाग के कई लोग घायल भी हो गए। ऐसा बताया जा रहा है की यह कोई नई घटना नहीं है जहां उत्पाद टीम पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी पिछले महीने में सकरा थाना इलाके में उत्पाद की टीम छापेमारी करने पहुंची। लेकिन वहां के स्थानीय लोगों ने टीम को बंधक बना लिया।